मैँ
पत्थरों पर
गुलाब उगाने चला था
नहीं मालूम था
गुलाब यहाँ खिलते कहाँ हैं
क्योंकि
ये तो पत्थरों का शहर है




chunindikahaniyan.blogspot.com
Read in your own script
Roman(Eng)
Gujarati
Bangla
Oriya
Gurmukhi
Telugu
Tamil
Kannada
Malayalam
Hindi
Via chitthajagat.in
anilchadah.blogspot.com
"मेरी अभिव्यक्तियों में सूक्ष्म बिंदु से अन्तरिक्ष की अनन्त गहराईयों तक का सार छुपा है इनमें एक बेबस का अनकहा, अनचाहा प्यार छुपा है " -डा0 अनिल चडडा All the content of this blog is Copyright of Dr.Anil Chadah and any copying, reproduction,publishing etc. without the specific permission of Dr.Anil Chadah would be deemed to be violation of Copyright Act.
Friday, June 08, 2007
Tuesday, June 05, 2007
गीत
ताण्डवी निशाचरी को हो रहा अर्पण सवेरा !
मेरे घर की चांदनी पर छा गया काला लुटेरा !!
जल रहा है, जल रहा है, आज सब कुछ जल रहा है,
आदमी का खून पी कर आदमी ही पल रहा है,
ज़हर खा कर नफरतों का, खुद ही खुद को डस रहा है,
देख भाई को ही मरता, आज भाई हंस रहा है,
किस की बातों से है बहका, प्रेम ज्योति का चितेरा?
हो गई ओझल दिशाएँ, आज बहकी हैं हवाएँ,
जो कभी होते थे रक्षक, वो ही अब भक्षक कहाएँ,
फूल बन डाली था खिलना, वो ही अब काँटे चुभाएँ,
क्या यही हमने पढ़ा था, मात के टुकड़े बटाएँ?
त्यागमूर्त को सिखाया, आज किसने तेरा-मेरा?
बोलता तो है यह शहर
पर ज़ुबान ज़हरीली है
मुस्कराता तो है हर शख्स
बस निगाह कंटीली है
सांस भी लेते हैं सभी
हवा ही कुछ नशीली है
रोता है हर नुक्कड़, हर गली में
शैशव, जवानी, बुढ़ापा
पर हर राह रंगीली है
धुंआ उगलते घरों की चिमनियाँ भी
अब बंद हो गई हैं
दीवारों की बाहरी छटा तो निराली है -
इस शहर के हर बाशिंदे की मानिंद -
पर अंदर से खोखली हैं
अपना अस्तित्व सिद्ध करने को
हर कोई दूसरे को
अस्तित्वहीन करने की
कोशिशों में लगा है
(अपना अस्तित्व सिद्ध करने को
दूसरे को अस्तित्व हीन करना
क्या आवश्यक है?)
अब तो इस शहर में
कई शहर बस गये हैं -
हर मुहल्ला, मुहल्ले की हर गली,
गली का हर घर,
घर का हर कमरा,
कमरे का हर कोना -
अब एक अलग ही शहर है
मेरा शहर तो अनोखा ही शहर है
यह कई शहरों से मिल कर बना
एक अनोखा शहर है !
Monday, June 04, 2007
ऐ
मूक अबोध वृक्ष
जो मैं तुझे
अपने रक्त से सीन्चू
तो मुझ पर हैरान मत होना
ना समझना कि मैं बोरा गया हूँ
मत मेरी अक्ल पर तू रोना
मैं तो
केवल
दूरदर्शिता से ही
काम ले रहा हूँ
भविष्य की चिंता करके ही
तुझे अपना खून दे रहा हूँ
क्योंकि
हर दिन,हर पल
आदमी की रक्त पिपासा
बढ़ती ही जा रही है
आदमी का खून ही अब
उसकी खुराक बनती जा रही है
तो कल को
तेरा फल भला कौन खायेगा?
कौन
पत्थर खा कर भी
फल देने वाले के
गुन गायेगा?
मैं तो
तुझे अपना रक्त
केवल इसलिये पिला रहा हूँ
कि कल जब तू
रक्त से लबालब फल देगा
तो कम से कम
इस धरती के आदमी की
रक्त पिपासा तो शांत करेगा !
तब अपनी प्यास बुझाने को
वह, तू, मैं
और समाज का हर आदमी
इन्सानियत का
खून तो नहीं करेगा !!
डा0अनिल चड्डा