एक आशावादी गीत !
मौत से तू जिंदगी न तोल,
दोनों के अलग-अलग है बोल !
जिंदगी सुबह का नाम है,
मौत रात की गुलाम है,
द्वार नव-प्रभात का तू खोल !
जिंदगी हसीन फूल है,
मौत रास्ते की धूल है,
फूल संग काँटों का है मोल !
जिंदगी खुशी का नाम है,
मौत सब पर विराम है,
बोल मीठे जिंदगी के तू बोल !
जिंदगी कहे तू आगे चल,
मौत है सभी का बीता कल,
आज को तू जी ले आँख खोल !
जिंदगी के रास्ते कठिन,
मौत रोक देती एक दिन,
नित नये रास्ते टटोल !
जिंदगी के रास्ते अनेक,
मौत का रास्ता तो एक,
खोना नहीं राह अनमोल !
जिंदगी लिखे है कविता,
मौत सिर्फ एक जड़ता,
लिखता जा तू रोज नये बोल !
1 Comments:
मौत से तू जिंदगी न तोल,
दोनों के अलग-अलग है बोल !
मौत सिर्फ एक जड़ता,
लिखता जा तू रोज नये बोल !
सही है...अच्छा लिखा है।
Post a Comment
<< Home